अल्मोड़ा-जिले में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों को गंभीरता से लेते हुए सीएम तीरथ सिंह रावत ने सोमवार को यहां पहुंचकर कोविड से जुड़ी तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने कोविड अस्पताल और टीकाकरण केंद्र का निरीक्षण किया। अधिकारियों को दवा की कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए और बताया कि दो दिन के भीतर 35 ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर अल्मोड़ा पहुंच जाएंगे।