DevBhoomi Insider Desk • Fri, 29 Nov 2024 5:47 pm IST
वीडियो
दून अस्पताल में आयुष्मान योजना की अड़चनों पर मंथन, जल्द होगा समाधान
दून अस्पताल में आयुष्मान योजना में आ रही अड़चने जल्द दूर होंगी.दअरसल राज्य स्वास्थ्य एजेंसी यानि की (एसएचए) की टीम दून अस्पताल पहुंची थी। टीम के सदस्यों ने अस्पताल प्रबंधन के साथ बैठक कर आयुष्मान को लेकर उत्पन्न हो रही सभी समस्याओं के निस्तारण के लिए वार्ता की। एसएचए की ओर से आयुष्मान योजना के तहत उपचार लेने वाले मरीजों के लिए तय की गई कुछ नई गाइडलाइन के बारे में भी बताया गया