Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 30 Nov 2024 12:39 pm IST


उत्तराखंड में 182 स्थानों पर 15 हजार से अधिक वाहनों की पार्किंग बनाने की तैयारियां शुरू


देहरादून: उत्तराखंड में साल दर साल पर्यटकों की संख्या बढ़ती जा रही है. पर्यटकों की संख्या बढ़ने से पहाड़ों पर ट्रैफिक का दबाव तो बढ़ ही रहा है, साथ ही पार्किंग की समस्या भी खड़ी होती जा रही है. इन हालात में पर्यटकों के साथ-साथ स्थानीय लोगों की जाम की समस्या का सामना करना पड़ता है. पर्यटन सीजन में तो ये समस्या और भी गंभीर हो जाती है. यहीं कारण है कि अब सरकार सड़क चौड़ीकरण के साथ-साथ ही पार्किंग स्थलों के निर्माण पर ज्यादा जोर दे रही है.

15 हजार से अधिक वाहनों की पार्किंग की जा रही तैयार: मौजूदा समय में तमाम विकास प्राधिकरणों के जरिए 182 स्थानों पर 15 हजार से अधिक वाहनों की पार्किंग सुविधा तैयार की जा रही है, जिसमें से 34 जगहों पर पार्किंग स्थल तैयार हो चुके हैं. इसके साथ ही एमडीडीए (मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण) ऋषिकेश और देहरादून में दो हजार गाड़ियों की पार्किंग बना रहा है.

पहाड़ों पर जाम की समस्या से मिलेगा निजात: दरअसल, उत्तराखंड में ऑल वेदर रोड, एक्सप्रेस वे और स्टेट हाईवे को अपग्रेड करने के साथ ही पीएमजीएसवाई नेटवर्क के जरिए रोड कनेक्टिविटी मजबूत हो रही है. रोड कनेक्टिविटी अच्छी होने से पर्यटक अब उत्तराखंड का रूख कर रहे है, लेकिन पहाड़ और प्रसिद्ध पर्यटक स्थलों पर पर्यटक बढ़ने के साथ ही पार्किंग की समस्या भी बढ़ती जा रही है. इसी समस्या के निदान के लिए उत्तराखंड आवास एवं नगर विकास प्राधिकरण (ऊडा ) विभिन्न विकास प्राधिकरणों के जरिए प्रदेश के 182 स्थलों पर कुल 15,857 वाहन क्षमता की पार्किंग सुविधा तैयार कर रही है.

टनल पार्किंग का विकल्प: पहाड़ों में सीमित जगह होने के कारण राज्य सरकार पहली बार टनल पार्किंग का विकल्प आजमाने जा रही है. इसमें पहाड़ के अंदर सुरंग तैयार कर पार्किंग सुविधा विकसित की जाएगी. इसके लिए बागेश्वर, लक्ष्मणझूला, ऊखीमठ, कैम्प्टी फॉल, नैनबाग, तपोवन, उत्तरकाशी, यमुनोत्री मार्ग (उत्तरकाशी) और नैनीताल में टनल पार्किंग तैयार की जा रही है.

उत्तराखंड आवास एवं नगर विकास प्राधिकरण (ऊडा) के मुख्य प्रशासक आरमीनाक्षी सुंदरम के अनुसार टनल पार्किंग उत्तराखंड के लिए मील का पत्थर साबित हो सकती है. उत्तराखंड आवास एवं नगर विकास प्राधिकरण से मिली जानकारी के अनुसार उत्तराखंड राज्य में कुल 182 वाहन पार्किंग का निर्माण कराया जाना है. इन सभी वाहन पार्किंग में से 57 सरफेस पार्किंग, 106 मल्टी स्टोरी, 9 ऑटोमेटेड पार्किंग और 10 टनल का निर्माण कराया जाना है, जिनकी कुल वाहन क्षमता 15,857 है.

इन सभी वाहन पार्किंग में से 34 पार्किंग का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। जबकि 47 पार्किंग का निर्माण किया जा रहा है. इसके साथ ही बचे हुए पार्किंग निर्माण संबंधित कागजी कार्रवाही चल रही है. वहीं, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड आने वाले तीर्थयात्रियों और पयर्टकों का कीमती समय जाम में बर्बाद न हो इसके लिए प्रमुख पड़ावों पर पार्किंग निर्माण किया जा रहा है। इसके लिए भूमि चयन प्राथमिकता के आधार पर करने को कहा गया है.