नारायणबगड़। पिछले दो वर्षों से क्षतिग्रस्त पड़े नारायणबगड़-परखाल मोटर पुल निर्माण की मांग को लेकर कांग्रेस 6 मार्च को प्रदर्शन करेगी। कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष नरेंद्र रावत ने कहा कि क्षेत्र के दर्जनों गांवों को जोड़ने वाला परखाल मोटर पुल दो सालों से क्षतिग्रस्त पड़ा है। लोनिवि ने मोटर पुल के दोनों छोर पर पुल के असुरक्षित होने का चेतावनी बोर्ड लगाकर भारी वाहनों के आवागमन को प्रतिबंधित किया है। इसके बाद भी भारी वाहनों की आवाजाही हो रही है। ऐसे में यहां दुर्घटना की आशंका बनी है। बताया कि इस प्रदर्शन अगुवाई कांग्रेस के जिलाध्यक्ष मुकेश नेगी, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, बदरीनाथ विधायक राजेंद्र भंडारी, पूर्व विधायक डाॅ. जीतराम तथा जिला महामंत्री जनसंपर्क संदीप पटवाल करेंगे। प्रदर्शन में थराली विधानसभा क्षेत्र के तीन ब्लाॅकों देवाल, थराली तथा नारायणबगड़ के कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल होंगे।