Read in App


• Thu, 1 Aug 2024 3:25 pm IST


सेवानिवृत समारोह में दी विदाई


चम्पावत। अधिवर्षता की सेवा पूर्ण करने वाले रीठासाहिब थाने के आरक्षी हयात सिंह को भावभीनी विदाई दी गई। एसपी अजय गणपति की अध्यक्षता में पुलिस लाइन में आयोजित विदाई समारोह में सेवानिवृत होने वाले आरक्षी को प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह तथा उपहार भेंट कर विदाई दी गयी। पुलिस विभाग में उनके सेवाकाल के दौरान किए गए कार्यो की सराहना की गयी साथ ही उनके सरल, मृदु, शांत तथा शालीन स्वभाव की सराहना करते हुए उनके अच्छे स्वास्थ्य और मंगलमय जीवन की प्रार्थना की गई। सेवानिवृत्त हुए आरक्षी ने सेवाकाल के दौरान खट्टे-मीठे अनुभवों को साझा किया।