Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 8 May 2023 11:31 am IST


UKPSC : कड़ी जांच के बीच सहायक लेखाकार परीक्षा संपन्न


देहरादून : उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने  प्रदेश में 49 केंद्रों पर सहायक लेखाकार की परीक्षा कराई। परीक्षा को लेकर सभी केंद्रों पर सख्त जांच के बाद ही अभ्यर्थियों को एंट्री दी गई। आयोग के मुताबिक, परीक्षा सभी केंद्रों पर शांतिपूर्ण रही।आयोग के परीक्षा नियंत्रक अवधेश कुमार की ओर से जारी सूचना के मुताबिक, रविवार को अल्मोड़ा, चंपावत, पौड़ी, देहरादून, नैनीताल, ऊधमसिंह नगर और हरिद्वार में कुल 49 केंद्रों पर सहायक लेखाकार परीक्षा का आयोजन किया गया।अल्मोड़ा में चार, चंपावत में तीन, श्रीनगर पौड़ी में तीन, देहरादून में 16, नैनीताल में सात, ऊधमसिंहनगर में छह और हरिद्वार में 10 केंद्रों पर परीक्षा हुई। परीक्षा में कुल 20,686 में से 12,339 अभ्यर्थी शामिल हुए। 8347 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत ने बताया कि सभी केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण रही।