Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 21 Aug 2023 4:44 pm IST


हया गबला देव पूजा और दांतू मेला शुरू


धारचूला (पिथौरागढ़)। चीन सीमा से जुड़े दारमा घाटी के ग्राम दांतू में हया गबला देव पूजा और चार दिवसीय ऐतिहासिक दांतू मेले का शुभारंभ शनिवार की रात जागरण से हो गया है। अगले कुछ दिन तक घाटी के गांवों में ग्रामीणों की काफी चहलपहल रहेगी।
वर्ष 1977 से आयोजित हो रहे दांतू मेला और हया गबला देव पूजा के लिए रविवार सुबह विधि-विधान से अनुष्ठान कर क्षेत्र की खुशहाली की प्रार्थना की गई। गबला देव मंदिर प्रांगण में दांतू नवयुवक मंगल दल के साथ ही अन्य युवाओं ने श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद और भोज की व्यवस्था की। मेला कमेटी के अध्यक्ष जमन सिंह दताल ने बताया कि सुबह पूजा-अर्चना और रात में आमंत्रित गांव की टीम के कलाकार सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश करेंगे। सोमवार को वाॅलीबाल, रस्साकसी का आयोजन किया जाएगा।मंगलवार को फाइनल मुकाबला होगा। रात में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ ही पुरस्कार वितरण कर मेले का समापन किया जाएगा। पूजा और मेले में आने वाले सभी श्रद्धालुओं और यात्रियों के लिए मेला कमेटी की ओर से रहने, खाने की व्यवस्था की गई है। मेला संपन्न कराने में अरविंद बोनाल, दिनेश चलाल, जयेंद्र फिरमाल, दिनेश बंग्याल, राकेश नगन्याल, महेश जंग, महेश दताल आदि मदद कर रहे हैं।