Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 7 Apr 2022 1:18 pm IST


कुविवि के एचआरडीसी सेंटर को मिला देश में चौथा स्थान


यूजीसी की स्थायी समिति ने पिछले वर्ष के दौरान किए गए प्रदर्शन की समीक्षा करते हुए देश भर के एचआरडीसी की लिस्ट जारी कर दी है। इस सूची में कुविवि के एचआरडीसी केंद्र को देशभर में चौथा स्थान प्राप्त हुआ है। इस वर्ष विश्वविद्यालय की यह एक और उपलब्धि है।स्थायी समिति की समीक्षा प्रत्येक एचआरडीसी की ओर से किए गए स्व-मूल्यांकन और समिति के समक्ष ऑनलाइन प्रस्तुतीकरण पर आधारित थी। समिति द्वारा एचआरडीसी को चार समूहों में वर्गीकृत किया गया था। इनमें उच्च प्रदर्शन, मध्यम प्रदर्शन, कम प्रदर्शन और गैर-निष्पादक/डेटा की अपर्याप्तता शामिल था।कुलपति प्रो. एनके जोशी ने बताया कि यूजीसी की ओर से जारी इस सूची में प्रथम स्थान यूनिवर्सिटी ऑफ केरला, द्वितीय स्थान अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी एवं तृतीय स्थान मौलाना आजाद नेशनल उर्दू यूनिवर्सिटी हैदराबाद ने प्राप्त किया है, जबकि कुविवि चौथे स्थान पर रहा है।