Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 5 Apr 2023 5:00 pm IST

नेशनल

गृह मंत्रालय ने राज्यों के लिए जारी की गाइडलाइन, हनुमान जयंती से पहले कानून व्यवस्था को लेकर दिए निर्देश...


केंद्रीय गृह मंत्रालय ने हनुमान जयंती को लेकर राज्यों को एडवाइजरी जारी की हैं। मंत्रालय ने सभी राज्यों से कहा है कि, वो कानून व्यवस्था को बनाए रखें, और त्योहार का शांतिपूर्ण ढंग से होना सुनिश्चित करें। 

गृह मंत्रालय ने राज्यों को निर्देश दिया है कि, वे ऐसी घटनाओं की निगरानी रखें, जिनसे समाजिक सौहार्द बिगड़ने का खतरा पैदा हो। इस साल हनुमान जयंती छह अप्रैल को मनाई जाएगी। 

बता दें कि, गृह मंत्रालय की यह एडवाइजरी रामनवमी के त्यौहार पर कुछ राज्यों में हुई सांप्रदायिक हिंसा के बाद आई है।