विधानसभा में नौकरी लगवाने के झांसा देकर तीन युवकों को ठग लिया गया। उन्हें सहायक समीक्षा अधिकारी पद पर भर्ती कराने को कहा गया था। इसकी एवज में उनसे नौ लाख रुपये लिए गए। आरोपी ने खुद की पहचान राज्यपाल और उच्चाधिकारियों से होनी बताई थी। अब न नौकरी लगवाई और न ही रुपये वापस किए। मामले में एसएसपी के आदेश नेहरू कॉलोनी थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।