Read in App


• Fri, 6 Oct 2023 5:12 pm IST


पीएम मोदी के लिए आदि कैलाश में बिछाया जाएगा Red Carpet


पीएम नरेंद्र मोदी के 11 अक्तूबर को प्रस्तावित आदि कैलाश दौरे की तैयारियां जोरों पर हैं। ज्योलिंगकांग से लेकर पार्वती सरोवर तक सड़क को हॉटमिक्स किया जा रहा है। पीएम के लिए शिव मंदिर तक पहुंचने के लिए पैदल मार्ग बनाया जा रहा है। 100 मीटर लंबे इस मार्ग पर रेड कारपेट बिछाया जाएगा। वाहन से उतरने के बाद इसी रेड कारपेट पर चलकर पीएम शिव मंदिर और पार्वती सरोवर तक जाएंगे।पीएम मोदी 11 अक्तूबर को पवित्र धाम आदि कैलाश पहुंच रहे हैं। 14000 फुट की ऊंचाई पर स्थित शिव के धाम में इन दिनों खूब चहल-पहल है। प्रधानमंत्री के स्वागत की जोरदार तैयारियां चल रही हैं। प्रधानमंत्री हेलीकॉप्टर से ज्योलिंगकांग में बनाएं गए हेलीपैड में उतरेंगे। यहां से दाहिनी ओर चोटी पर स्थित पार्वती सरोवर और शिव मंदिर तक करीब डेढ़ किमी की दूरी कार से तय करेंगे।इस सड़क को हॉटमिक्स करने का काम तेजी से चल रहा है। शिव मंदिर से करीब 100 मीटर की दूरी तक सड़क बनाई गई है। यहां पर पीएम का काफिला रुकेगा। इसके बाद यहां से प्रधानमंत्री पैदल चलकर शिव मंदिर पहुंचेंगे। इसके लिए पैदल रास्ते का खड़ंजा बिछाकर निर्माण किया जा रहा है। 100 मीटर लंबे इस मार्ग को सीसी युक्त बनाया जाएगा। मार्ग के दोनों ओर रेलिंग भी लगेगी। प्रधानमंत्री के आगमन से पूर्व इस रेलिंग को फूल-मालाओं से सजाया जाएगा। मार्ग पर रेड कारपेट बिछेगी। इसी कारपेट पर चलकर प्रधानमंत्री शिव मंदिर पहुंचकर पूजा करेंगे और आदि कैलाश के दर्शन करेंगे।