रांचीः खेल के क्षेत्र में झारखंड लगातार बेहतर रहा है. स्कूली स्तर पर खेल को बढ़ावा देने की कोशिश का असर दिखने लगा है. हाल के महीनों में सफल खेल आयोजनों को देखते हुए झारखंड को राष्ट्रीय स्तर की चार खेल प्रतिस्पर्धाओं के आयोजन की मेजबानी मिल गई है.इसका आयोजन जनवरी, 2025 में रांची के खेलगांव स्थित मेगा स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में होगा. इसमें अलग-अलग राज्यों के अलावा केंद्र शासित प्रदेशों से कुल 45 टीमें भाग लेंगी. चूकि, वक्त बहुत कम बचा है, लिहाजा स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने आयोजन की तैयारी शुरु कर दी है.
एसजीएफआई (SGFI) से जिन प्रतियोगिताओं की मेजबानी मिली है, उनमें अंडर 19 बालक-बालिका वर्ग हॉकी प्रतियोगिता, अंडर 19 और अंडर 14 बालक-बालिका वर्ग एथलेटिक्स, अंडर 19 बालक-बालिका वर्ग टेनिस और अंडर 14/17/19 बालक-बालिका वर्ग ट्रैक साइकिलिंग प्रतियोगिता शामिल है. अंडर 19 एथलेटिक्स का आयोजन 5 जनवरी से 8 जनवरी तक होगा. अंडर 14 एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन 11 जनवरी से 14 जनवरी तक होगा. टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन 17 जनवरी से 19 जनवरी तक होगा. ट्रैक साइकिलिंग का आयोजन 17 जनवरी से 20 जनवरी तक होगा. जबकि हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 23 जनवरी से 27 जनवरी तक होगा.