Read in App


• Fri, 12 Feb 2021 10:31 am IST


सरकार द्वारा कुंभ के लिए जारी की गई एसओपी के विरुद्ध में कांग्रेस ने किया प्रदर्शन


हरिद्वार ।कांग्रेस सेवा दल के कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय रोशनाबाद  पहुंचकर राज्य की भाजपा सरकार द्वारा कुंभ के लिए जारी की गई एसओपी के विरुद्ध विरोध प्रदर्शन किया। तथा कोविड 19 की आड़ में दुनियाभर के हिंदुओं पर कुम्भ मेला हरिद्वार आगमन के लिए  लगाये गये प्रतिबन्ध हटाने की मांग की ।  जिलाधिकारी कार्यालय के माध्यम से महामहिम राज्य पाल को ज्ञापन प्रेषित करते हुए कांग्रेस सेवादल के प्रदेश अध्यक्ष राजेश रस्तोगी ने कहा कि उत्तराखंड कांग्रेस सेवा दल राज्य सरकार द्वारा कुंभ मेले के लिए जारी की गई है ।

 रस्तोगी ने कहा कि पश्चिम बंगाल के चुनाव में भाजपा की रैलियों में किसी भी प्रकार की एसओपी जारी नही की है, किंतु हिंदुओं की आस्था के प्रतीक हरिद्वार कुंभ मेले में प्रवेश के लिए राज्य सरकार एसओपी  जारी कर रही है। कोविड-19 अधिनियम की आड़ में दुनिया भर के हिंदुओं पर भाजपा सरकार जबरदस्ती अपने कानून लागू कर रही है , रस्तोगी ने कहा कि धर्मशालाओं, होटलों, आश्रमों , ट्रेवल्स के काम से जुड़े लोगों पर कोविड-19 कानूनों को जबरदस्ती थोप कर उनके काम धंधे चौपट करने का कार्य किया जा रहा है।

वेब पोर्टल पर पंजीकरण की आवश्यकता से देशभर के हिंदुओं को राज्य की सीमाओं पर भारी समस्याओं का सामना करना पड़ेगा उन्हें अपमानित होना पड़ेगा, इसलिए तत्काल प्रभाव से समय रहते मेले के लिए जारी की गई एसओपी को संशोधित किया जाना जनहित में आवश्यक है। रस्तोगी ने कहा कि यदि शीघ्र ही राज्य सरकार ने की    एसओपी में संशोधन नहीं किया तो कांग्रेस सेवादल कार्यकर्ता कुम्भ मेलाधिकारी कार्यालय हरिद्वार पर धरना प्रदर्शन करेंगे ।

इस अवसर पर महिला कांग्रेस सेवा दल की प्रदेश उपाध्यक्ष मंजू रानी, प्रदेश कांग्रेस सेवादल के सचिव सूर्य प्रताप सिंह रावत , कांग्रेस सेवा दल के जिला महासचिव मनोहर भट्ट , मोनिक धवन, आर्यन राठौड़, पूनम अग्रवाल, राकेश चौहान, गोपीचंद, आनंद प्रजापति आदि उपस्थित थे।