Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 27 Mar 2022 11:30 am IST


टेस्‍ला के सीईओ एलन मस्‍क को अपरमेय ने दिया KOO ज्वाइन करने का न्‍यौता


स्वदेशी माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफार्म कू के संस्‍थापक अपरमेय राधाकृष्‍ण ने टेस्‍ला सीईओ एलन मस्‍क को कू ज्‍वाइन करने का न्‍यौता कू की खूबियां बताते हुए ट्विटर पर दिया है। दरअसल, एलन मस्‍क ने ट्विटर पर एक पोल किया जिसमें उन्‍होंने ट्विटर यूजर से पूछा कि क्‍या ट्विटर अभिव्‍यक्ति की आजादी के सिद्धांत का कठोरता से पालन करता है।

इसी सवाल का जवाब देते हुए कू के संस्थापक अपरमेय राधाकृष्‍ण ने लिखा कि हैलो एलन! KOO से जुड़कर देखो। हम माइक्रोब्लॉगिंग के लिए एक विकेन्द्रित दृष्टिकोण लाए हैं, जहां हम दुनिया की बड़े गैर-अंग्रेजी आबादी को आवाज दे रहे हैं और और हर देश के कानूनों की बारीकियों का पालन करते हैं। दुनिया के सबसे अमीर इंसान और स्पेसएक्स और टेस्ला जैसी कंपनियों के मालिक एलन मस्क अपने पोल में सवाल पूछा कि लोकतंत्र को सही तरीके से काम करने के लिए अभिव्‍यक्ति की आजादी बहुत जरूरी है। क्या आपको लगता है कि माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर फ्री स्पीच के सिद्धांत का कठोरता से पालन करती है?” एलन मस्‍क ने अपने फॉलोअर्स से इस पोल में सोच-समझकर वोट करने को कहा। उन्होंने लिखा कि इस पोल के नतीजे काफी अहम होंगे।