Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 21 Dec 2022 9:00 pm IST


रुद्रप्रयाग की तनिष्का राणा का महिला अंडर 15 टीम में चयन, दिल्ली की तरफ से करेंगी बॉलिंग


देश की सीमाओं की सुरक्षा हो या फिर खेल का मैदान. हर जगह पहाड़ के लोगों का जलवा हमेशा कायम रहा है. पहाड़ी अपनी प्रतिभा की बदौलत देशभर में हमेशा उत्तराखंड का नाम रोशन करते आ रहे हैं. रुद्रप्रयाग जिले के नरकोटा गांव की रहने वाली तनिष्का राणा   ने दिल्ली राज्य स्तरीय अंडर 15 महिला क्रिकेट टीम में बतौर फास्ट बॉलर क्वालिफाइड किया है. तनिष्का के इस कारनामे से रुद्रप्रयाग जिले के साथ साथ उत्तराखंड का नाम भी रोशन हुआ है.

फोन पर बातचीत के दौरान तनिष्का राणा के पिता अनिल राणा का कहना है कि तनिष्का का बचपन से ही क्रिकेट के प्रति लगाव रहा है. पहले गांव में और फिर दिल्ली में कोचिंग के बाद उन्होंने महिला अंडर 15 टीम में बतौर फास्ट बॉलर के रूप में क्वालिफाइड किया. जल्द ही वह स्टेट लेवल के अंडर 15 टूर्नामेंट में दिल्ली स्टेट की तरफ से खेलेंगी. बता दें कि तनिष्का के पिता अनिल राणा दिल्ली में ही एक प्राइवेट जॉब करते हैं. उनका कहना है कि तनिष्का की रूचि बचपन से क्रिकेट में रही है. इसलिए उसे गांव से लाकर दिल्ली में कोचिंग करवाई.