Read in App


• Thu, 4 Feb 2021 2:50 pm IST


व्यापारियों के समर्थन में आई आम आदमी पार्टी


हरिद्वार  आम आदमी पार्टी ने कुंभ मेले की अवधि घटाए जाने  पर नाराजगी जताते हुए  कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है इसे भाजपा की केंद्र और राज्य सरकार की विफलता बताते हुए आम आदमी पार्टी ने सरकार का व्यापारियों के प्रति सौतेला व्यवहार बताया । शुक्रवार को आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व जिलाध्यक्ष हेमा भण्डारी ने कहा हरिद्वार में व्यपारी कोरोना महामारी के बाद व्यपार में गिरावट से व्यपारी त्रस्त है और पहले से उपेक्षा का शिकार व्यापारी कुम्भ को लेकर आशावान था परंतु सरकार ने उनकी मंशा पर पानी फेरने का काम किया है   एक तरफ तो सरकार सिनेमाघरों एवम स्विमिंग पुलों को खोल रही है वही कोरोना नियमो का हवाला देकर हरिद्वार में ट्रेनों पर रोक लगाने यात्रियों को ठहरने न देने एवम सीमित संख्या करने पर विचार कर रही है बिना श्रद्धालुओ के भव्य व दिव्य कुम्भ का सपना कैसे सार्थक होगा सरकार को ये भी बताना चाहिए। पूर्व जिला सचिव अनिल सती ने कहा कि डबल इंजन की सरकार हर मोर्चे पर असफल साबित हुई है। कोरोना से टूटे व्यापारियों को कुंभ से बड़ी आस थी  परंतु  कुम्भ को लेकर सरकार गंभीर नही दिखती। व्यापारी ओर संतो को एक साथ खड़ा होकर विरोध करने की आवश्यकता है । आम आदमी पार्टी व्यापारियों के साथ खड़ी है और उनके समर्थन में हरसंभव आंदोलन को  पूरी तरह तैयार है।