Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 6 Dec 2022 12:12 pm IST


उत्तराखंड : राजभवन और मुख्यमंत्री आवास के आसपास धारा 144 लगाने पर कांग्रेस नाराज


देहरादून: बीते शनिवार को राजभवन के सामने हुए प्रदर्शन के बाद वहां की सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई है. राजभवन और मुख्यमंत्री आवास आने वाले रास्तों पर बैरिकेड के साथ ही धारा 144 लागू कर दी गई है. कांग्रेस ने इसे सरकार की नीयत में खोट बताया है और कहा है कि विपक्ष को संविधान ने इजाजत दी है कि धरना- प्रदर्शन के जरिए अपनी कोई भी बात रख सकता है. कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी एक ओर जहां बिना बॉडीगार्ड के भारत जोड़ो यात्रा में चल रहे हैं वहीं दूसरी ओर उत्तराखंड में डबल इंजन की सरकार को अपनी ही जनता से खतरा पैदा हो गया है.कांग्रेस का कहना है कि यह प्रतिकार करने का कौन सा तरीका है. यदि कोई विपक्षी दल है और प्रदेश में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा हो, जब प्रदेश की कानून व्यवस्था चरमरा गई हो और बेटियों की अस्मिता सुरक्षित ना हो तो ऐसे में फिर विपक्ष आखिर किस तरह प्रदर्शन करेगा. उन्होंने कहा कि जब ऋषिकेश में 52 दिन के अनशन के बाद सरकार के किसी नुमाइंदे ने वहां पहुंचने की जहमत नहीं उठाई, तब उन्होंने यह फैसला लिया कि जब शासन उनकी मांगों को नहीं सुन रहा है तो राजभवन जाकर गुहार लगाई जाए.