Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 28 Aug 2021 5:50 pm IST

ब्रेकिंग

सुखरौ नदी पर बने पुल पर मंडरा रहा खतरा


बीते जून.जुलाई माह में सुखरौ नदी में हुए चैनलाइजेशन में अनदेखी के कारण सुखरौ पुल पर खतरा मंडराने लगा है। वहीं सत्तीचौड़ संपर्क मार्ग भी इस नीति की भेंट चढ़ गया है दरअसल भारी बारिश के कारण कोटद्वार क्षेत्र में बहने वाली नदियां उफान पर हैं। सुखरौ नदी के उफान पर होने से कोटद्वार.सत्तीचौड़ संपर्क मार्ग का एक बड़ा हिस्सा बह गया। इस दौरान कई बिजली के खंभे भी तेज बहाव की भेंट चढ़ गए जिस कारण कई क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति ठप हो गयी है। उप जिलाधिकारी कोटद्वार योगेश मेहरा का कहना है कि यह संपर्क मार्ग वन विभाग के अंतर्गत आता है। उसके लिए वन विभाग प्रस्ताव बनाकर जिलाधिकारी को भेजे या फिर खुद वन विभाग को संपर्क मार्ग का निर्माण करवाना चाहिए।