Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 21 Jul 2022 12:47 pm IST


कांवड़िये की चलती बाइक में लगी आग, और फिर


खबर हरिद्वार जिले से है जहां कनखल थाना क्षेत्र के देश रक्षक तिराहा के पास एक कांवड़िये की चलती बाइक में आग लग गई. आग लगते ही कांवड़िया मौके पर बाइक छोड़ आग बुझाने के लिए सामने स्थित पेट्रोल पंप से फायर स्प्रे लाया. लेकिन वह भी खाली निकला और कुछ ही देर में बाइक जलकर स्वाहा हो गई. हालांकि, आसपास के लोगों ने बाइक को बचाने की कोशिश जरूर की लेकिन कामयाब नहीं हो पाए. बाइक सवार कांवड़िया लक्सर की ओर जा रहा था.