Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 24 Nov 2022 10:00 am IST


उत्तराखंड में बनेंगी 22 नई टाउनशिप, पुष्कर सिंह धामी सरकार ने गिनाई खूबियां


उत्तराखंड में पुष्कर सिंह धामी सरकार 22 नई टाउनशिप विकसित करने का प्रयास कर रही है। इसके लिए मौजूदा और प्रस्तावित रेलवे लाइन के साथ चारधाम यात्रा मार्ग के पड़ावों पर भी संभावनाएं तलाशी जा रही हैं। मसूरी स्थित एलबीएस प्रशासनिक अकादमी में सशक्त उत्तराखंड25 चिंतन शिविर के दूसरे सत्र में विभागीय सचिवों ने भविष्य का रोडमैप प्रस्तुत किया।आवास और शहरी विकास विभाग की ओर से अपर मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने प्रस्तुतिकरण दिया। बताया कि इसी तरह मौजूदा शहरों में घरों की समस्या समाप्त करने के लिए पीएम आवास योजना के तहत किफायती घरों का निर्माण किया जा रहा है। विभाग के निदेशक नवनीत पांडे ने कहा कि शहरों में सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट पर मुख्य तौर पर फोकस किया जा रहा है।

निकायों की आय बढ़ाने के लिए विभिन्न सुधार किए जा रहे हैं। लोक निर्माण विभाग की ओर से देहरादून में दो एलिविडेट रोड की तैयारी की जानकारी दी गई। सचिव लोनिवि आरके सुधांशु ने टनल और एलिवेटेड रोड को वर्तमान की जरूरत बताया।  उन्होंने उत्तराखंड में टनल, एलिवेटेड रोड, ग्रीन तकनीक के जरिए सड़क और भवन निर्माण के बारे में जानकारी दी।उन्होंने बताया कि देहरादून में रिस्पना-बिंदाल नदियों पर एलिवेटेड रोड प्रस्तावित हैं, इसकी डीपीआर बनाने का काम चल रहा है। इसी तरह हरिद्वार रोड पर विधानसभा से मोहकमपुर तक एलिवेटेड रोड का निर्माण प्रस्तावित है। उन्होंने कहा कि सड़कें किसी भी अर्थव्यवस्था के लिए लाइफ लाइन का काम करती हैं।