चम्पावत: सरदार पटेल का जन्मदिन एकता दिवस के रूप में धूमधाम से मनाया गया। पुलिस लाइन में एसपी अजय गणपति ने पुलिस के अधिकारियों, जवानों, होमगार्ड, पीआरडी को राष्ट्रीय एकता और अखंडता की शपथ दिलाई। मंगलवार को पुलिस लाइन में एकता दिवस मनाया गया। पुलिस, एसएसबी, आईटीबीपी, होमगार्ड और पीआरडी के अधिकारियों और कर्मचारियों ने खटकाना पुल, मुख्य बाजार से जीआईसी चौक तक परेड की। इधर जिला क्रीड़ा अधिकारी चंदन बिष्ट के नेतृत्व में पुलिस लाइन से गोरलचौड़ मैदान तक रन फॉर यूनिटी क्रॉस कंट्री दौड़ हुई। विधायक प्रतिनिधि प्रकाश तिवारी और आनंद सिंह अधिकारी ने रन फॉर यूनिटी सद्भावना दौड़ का शुभारंभ किया गया। दौड़ में 65 प्रतिभागियों ने शिरकत की। यहां कोतवाल प्रताप सिंह नेगी, आरआई महेश चंद्र, खेल विभाग के प्रशिक्षक व स्टाफ सहित तमाम लोग मौजूद रहे।