Read in App


• Mon, 26 Feb 2024 4:56 pm IST


पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया कोटद्वार रेलवे स्टेशन का शिलान्यास


पौड़ी के कोटद्वार रेलवे स्टेशन का अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप पुनर्निर्माण कर कायाकल्प होने जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोटद्वार रेलवे स्टेशन का शिलान्यास किया. ब्रिटिश काल में निर्मित कोटद्वार रेलवे स्टेशन का 30 करोड़ रुपए की लागत से कायाकल्प किया जाएगा. कार्यक्रम के तहत गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत कोटद्वार में मौजूद रहे.

तीरथ सिंह रावत ने बताया कि सोमवार को देश के 554 रेलवे स्टेशन का शिलान्यास और लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया है. कोटद्वार रेलवे स्टेशन का कायाकल्प करते हुए 30 करोड़ रुपए की लागत से कोटद्वार रेलवे स्टेशन का फुट ओवर ब्रिज, दो मंजिला भवन, आधुनिक पार्किंग स्थल और दो गेट का पुननिर्माण किया जाएगा.