Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 3 Nov 2022 2:00 pm IST

नेशनल

पीएम मोदी ने कहा- डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर ने खत्म किया भ्रष्टाचार, हम बन रहे आत्मनिर्भर...


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक कार्यक्रम के दौरान आत्मनिर्भर भारत के सपने को दोहराया। साथ ही उन्होंने भ्रष्टाचार को भी खत्म करने की बात कही। 

पीएम ने कहा कि, सतर्कता जागरूकता सप्ताह वल्लभभाई पटेल के जन्मदिन की तरह ही है, जैसे की पटेल जी ने अपना जीवन ईमानदारी, पारदर्शिता और सार्वजनिक सेवा के निर्माण के लिए समर्पित कर दिया। बीते आठ सालो से हम भय और दबाव से बनी व्यवस्था को बदलने में जुटे हुए हैं, और नवीनतम तकनीक अपनाकर सुविधाओं में सुधार और आत्मनिर्भरता करके ऐसा कर रहे हैं। 

पीएम ने बताया कि, प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण यानि डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर की वजह से दो लाख करोड़ रुपये से ज्यादा को गलत हाथों में जाने से बचाया गया है। अब घोटालों की गुंजाइश भी खत्म हो गई। साथ ही रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता पर जोर दे रहे हैं।