Read in App


• Fri, 29 Mar 2024 6:02 pm IST


रोड कटिंग के दौरान सिल्याण गांव में बन रही भूस्खलन की स्थिति, ग्रामीणों ने की ये मांग


उत्तरकाशी जसपुर-निराकोट रोड कटिंग के दौरान सिल्याण गांव में भूस्खलन की स्थिति गंभीर होती जा रही है. बीते दिन भूस्खलन अधिक होने के कारण पहाड़ी के ऊपर बनी गौशाला झूल रही है. वहीं करीब पांच भवनों के लिए खतरा अधिक बढ़ गया है. ग्रामीणों ने विभाग से जल्द सुरक्षात्मक कार्य करने की मांग की है.

जसपुर गांव के प्रधान जितेंद्र गुसांई व पूर्व प्रधान गब्बर सिंह ने बताया कि लोक निर्माण विभाग की लापरवाही के कारण जसपुर-निराकोट सड़क कटिंग के दौरान सिल्याण गांव के नीचे भूस्खलन शुरू हुआ था, जो पहले कम था. लेकिन गत सप्ताह भूस्खलन अधिक बढ़ गया और तीन भवनों में दरारें आ गई. वहीं दो अन्य भवनों के लिए भी खतरा बना हुआ है. गत सप्ताह हुए भूस्खलन के बाद भी विभाग के अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे. समय पर सुरक्षा के उपाय न होने के कारण भूस्खलन की स्थिति बनी हुई है. जिससे ग्रामीणों में भय का माहौल बना हुआ है.