Read in App

Rajesh Sharma
• Sat, 7 Aug 2021 12:13 pm IST


कोर्ट के आदेश पर दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज


हरिद्वार। कोतवाली रानीपुर पुलिस ने शादी के बाद कार और चार लाख रुपये की मांग पूरी नहीं करने पर विवाहिता को उसके पति के साथ ससुराल पक्ष ने घर से निकालने के आरोप में कोर्ट के आदेश पर सास समेत कई अन्य लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। रानीपुर पुलिस के मुताबिक सलेमपुर रानीपुर निवासी महिला नाजिया मलिक पत्नी नईम ने शिकायत कर बताया कि 22 अप्रैल 2020 को उसका विवाह नईम के साथ हुआ था। आरोप है कि शादी के बाद ही उसकी सास जहीदा, जेठ वसीम, नदीम, फईम पुत्र हसन निवासी ग्राम सलेमपुर महदूद, ननदोई इलियास, ननद महजबी निवासी तिरुपति कालोनी, ग्राम दादुपुर गोविन्दपुर ने दहेज कम लाने पर ताने मारना शुरू कर दिया। सास और अन्य लोगों ने कार और चार लाख रुपये की डिमांड शुरू कर दी। जबकि पति नईम विवाहिता के साथ था। आरोप है कि 21 मई को ससुराल वालों ने उसके और पति के साथ मारपीट कर उन्हें घर से निकाल लिया। महिला ने बताया कि कुछ रुपये उसने अपने मायके से लाकर दिए थे। विवाहिता का आरोप है कि उसके पति नईके 1.80 लाख रुपये परिजनों के पास है। जिसे देने से भी आरोपियों ने इनकार किया था। रानीपुर कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।