Read in App


• Sat, 26 Jun 2021 6:21 pm IST


20 किमी पैदल चली चिकित्सा टीम और 23 लोगों ने ही लगवायी कोरोना वैक्सीन


 चंपावत-चंपावत जिले के लौटा-फेरी में करीब 20 किमी पैदल चलने के बाद भी नौलिया गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीम से महज 23 लोगों ने ही कोरोना टीका लगवाया। 45 प्लस आयु वर्ग के करीब 10 लोग टीका लगाने बाहर नहीं निकल पाए। दुरूह रास्तों पर तमाम दुश्वारियां झेल गांव पहुंची टीम दूसरे दिन वापस पाटी अस्पताल पहुंच पाई।  पाटी ब्लॉक का दूरस्थ गोलडांडा ग्राम पंचायत का नौलिया गांव सड़क से करीब 10 किमी पैदल दूरी पर बसा हुआ है। लंबे समय से इस गांव में 45 प्लस आयु वर्ग के लोगों का कोरोना टीकाकरण नहीं हो पाया है। हालांकि कई लोग नैनीताल जिले के कैड़ा गांव पहुंचकर टीका लगा चुके हैं। कई ऐसे लोग हैं, जो अब तक टीका नहीं लगा पाए हैं।