Read in App


• Sun, 9 May 2021 7:46 am IST


पीएम मोदी से बोले- मैक्रों, टीका आपूर्ति पर भारत को भाषण सुनने की जरूरत नहीं


भारत में कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के दौरान कोरोना टीकों की कमी के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फ्रांस का साथ मिला है। शनिवार को फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने पीएम मोदी से कहा कि टीका आपूर्ति के बारे में भारत को किसी से भी भाषण सुनने की जरूरत नहीं है। यूरोपीय संघ (ईयू) के देशों के नेताओं के के वर्चुअल शिखर सम्मेलन में शामिल पीएम मोदी से मैक्रों ने कहा, भारत ने बहुत सारे देशों को टीके की मदद के रूप में ढेर सारी ‘मानवता’ का निर्यात किया है।


पीएम मोदी ने भी सम्मेलन में ईयू के सभी 27 देशों से डब्ल्यूटीओ बैठक में ट्रिप्स छूट पर अपना साथ देने की अपील की ताकि हर किसी को सस्ते कोरोना टीके और कम खर्च में इलाज मुहैया कराया जा सके। इस दौरान भारत-ईयू ने एक संतुलित, महत्वाकांक्षी व व्यापक मुक्त व्यापार समझौते पर 8 साल बाद दोबारा बात शुरू करने का निर्णय लिया।