Read in App


• Wed, 4 Sep 2024 3:18 pm IST


निर्धारित से अधिक मूल्य पर बेची जा रही शराब, प्रशासन ने मारा छापा


रुद्रपुर/ काशीपुर/ किच्छा। डीएम के निर्देश पर एसडीएम ने शराब की नौ दुकानों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान छह दुकानों पर निर्धारित से अधिक मूल्य पर शराब बिकती मिली। मंगलवार को एसडीएम मनीष बिष्ट ने टीम के साथ शराब की दुकानों में जांच की।इस दौरान गनिहार खेड़ा रोड जाफरपुर के पास विदेशी मदिरा की दुकान, गल्ला मंडी, अटरिया सिडकुल रोड, ट्रांजिट कैम्प, गाबा चौक विदेशी मदिरा की दुकान और ट्रांजिट कैंप में देसी मदिरा की दुकान के औचक निरीक्षण में बीयर व विदेशी मदिरा में पांच-पांच रुपये की ओवर रेटिंग पाई गई। एसडीएम ने अनुज्ञापियों के विरुद्ध अर्थदंड की संस्तुति की है। बताया कि इसकी रिपोर्ट तैयार कर डीएम को भेजी जा रही है।