Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 8 Aug 2021 7:00 am IST


पोखरी गांव में पैदल रास्ता बदहाल होने से ग्रामीण परेशान


सिंगतूर पट्टी के पोखरी गांव को जोड़ने वाले पैदल रास्ते की बदहाली के चलते लोगों को आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। रास्तेभर में कीचड़ और दलदल होने से सेब की फसल को मंडी तक पहुंचाने में भी दिक्कतें आ रही है। विकासखंड मोरी का पोखरी गांव सड़क से चार-पांच किमी दूर है। इस दूरी में गांव तक पैदल मार्ग बना हुआ है। जो वर्षों से बदहाल है। स्थिति ये है कि मार्ग पर कीचड़, दलदल व जगह-जगह गड्ढे होने से दुर्घटना का खतरा बना रहता है। ग्रामीण कुलदीप रावत, इशपन चौहान, अनिल, प्रवेश, रचित, सुनील रावत आदि ने बताया कि मार्ग के क्षतिग्रस्त होने के कारण कई खच्चर गिरकर चोटिल हो चुके हैं और कई की मौत हो चुकी है। उन्होंने शासन-प्रशासन से जनहित को ध्यान में रखते हुए शीघ्र मार्ग की मरम्मत करने की मांग की है।