Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 27 Jul 2023 10:55 am IST


जानिए उत्तराखंड में कब तक बिगड़े रहेंगे मौसम के तेवर


उत्तराखंड पूर्वानुमान में मौसम विभाग ने  बागेश्वर और नैनीताल जिले में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जबकि उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, देहरादून, पौड़ी और चंपावत में कहीं-कहीं भारी बारिश होगी। यहां के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि राज्य में 4 अगस्त तक बारिश रहने का पूर्वानुमान है।इस दौरान कई इलाकों में भारी बारिश रहेगी। उन्होंने कहा कि बागेश्वर और नैनीताल जिले में अगले 12 घंटे कहीं-कहीं बहुत भारी बारिश की संभावना है। इसे लेकर अलर्ट जारी किया है। साथ ही अन्य जिलों में भी भारी बारिश के कुछेक दौर रहने के आसार हैं।उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश की वजह से तापमान में भी गिरावट आई है। मुक्तेश्वर में तापमान 15 डिग्री और नई टिहरी में बुधवार को तापमान 17.3 डिग्री तक पहुंच गया। इधर, देहरादून में गुरुवार को कुछ हिस्सों में तेज बारिश हो सकती है, बाकी स्थानों पर आसमान में बादल छाए रहेंगे।