चम्पावत: लोहाघाट के पासम बूथ में अंतिम व्यक्ति के मतदान के लिए दूसरी ईवीएम लगानी पड़ी। अचानक मशीन में तकनीकि खराबी के कारण बंद हो गई जिसके बाद मतदान अधिकारियों ने मशीन बदलकर अंतिम वोट डलवाया। इसके अलावा जिले के कुल आठ बूथों पर ईवीएम तकनीकि फॉल्ट के कारण खराब हुई, हालांकि अधिकतर मशीनें मॉकपाल के दौरान खराब हुई थीं जिन्हें मतदान शुरू होने से पूर्व बदल लिया गया था। खराब हुई मशीनों में टनकपुर के आमबाग-1, आमबाग-2, नायकगोठ 1, 2 के अलावा बनबसा के चंदनी और चम्पावत के मौनपोखरी के अलावा लोहाघाट के खेती और कलचौड़ा बूथ की रही।