Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 24 Oct 2021 10:00 am IST


बाजार आने वाले लोग को चंद्रभागा में वाहन करने होंगे पार्क


त्योहारी सीजन में बाजार में लगने वाले जाम का पुलिस व नगर निगम ने अस्थायी हल निकाला है। चंद्रभागा नदी में दो सौ वाहनों की पार्किंग तैयार की जा रही है। जिसमें रविवार से पार्किंग की व्यवस्था हो जाएगी। बाजार में खरीदारी को आने वाले लोग को इस पार्किंग में ही वाहन पार्क करने होंगे। पार्किंग की जानकारी देने को बाजार क्षेत्र में पुलिस व होमगार्ड के जवान भी तैनात रहेंगे। हर साल त्योहार के चलते बाजार में खरीदारी को लोग की भीड़ उमड़ती है। बाजार में पार्किंग का अभाव है। इसके चलते लोग वाहनों को दुकानों के बाहर पार्क कर देते हैं। यह वाहन भी बेतरतीब से पार्क रहते हैं। इससे बाजार में जाम की समस्या पैदा हो जाती है। वहीं खरीदारी को आने वाले लोग को परेशानी होती है। पुलिस व नगर निगम प्रशासन ने इस बार त्योहारी सीजन को देखते हुए चंद्रभागा नदी में पार्किंग का निर्णय लिया है। शनिवार को कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक डीपी काला व घाट चौकी प्रभारी उत्तम सिंह रमोला तथा नगर निगम के अभियंता संदीप रतूड़ी ने लक्ष्मणझूला मार्ग पर चंद्रभागा पुल के नीचे चंद्रभागा नदी में करीब दो सौ वाहनों की पार्किंग के लिए स्थान तैयार कराना शुरू कर दिया। वरिष्ठ उप निरीक्षक डीपी काला ने बताया कि इस अस्थायी पार्किंग को तैयार कर लिया गया है।