Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 27 Nov 2021 6:04 pm IST


ताकुला के पीएचसी सेंटर को सीएचसी होने का इंतजार


अल्मोड़ा। ताकुला ब्लॉक के अमखोली ग्राम सभा में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को सीएचसी होने का इंतजार है। दरअसल, इस अस्पताल के पीएचसी होने के कारण यहां की एक बड़ी जनसंख्या को पूरी सुविधाएं नहीं मिल पा रही है। दूर-दूर से इस अस्पताल में इलाज करवाने के लिए आने वाले मरीजों को यहां सुविधाएं न मिलने के कारण हल्द्वानी या फिर दूसरे शहरों में जाना पड़ता है। 40 हजार के करीब की आबादी के लिए बनाए गए इस अस्पताल में जो भी मरीज पहुंचता है उसे पूरा इलाज इसलिए नहीं मिल पाता है क्योंकि यह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र है और यहां पर सुविधाओं का अभाव है। लोगों को अगर पीलिया, शूगर व अन्य बीमारियों के लिए खून की जांच भी करवानी है तो उन्हें बाहर से करनी होती है। इसमें उनके पैसे और समय दोनों बर्बाद होते हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि कई वर्षों से इस अस्पताल में कोई बदलाव नहीं किया गया है। लोगों को छोटे-छोटे टेस्ट करवाने के लिए बाहर जाना पड़ता है। वहां उनसे 200 से 300 रुपये तक ले लिए जाते हैं। यदि इस अस्पताल को सीएचसी सेंटर बना दिया जाता है तो आने वाले समय समय में यहां की एक बड़ी आबादी को इसका लाभ मिल सकता है।