अयोध्या की एक विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं अखिलेश यादव... जी हां, आपने बिल्कुल सही पढ़ा. यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों की एक और सूची जारी की है. इस सूची में एक नाम ऐसा भी है जिसे लेकर हर तरफ काफी चर्चा है. वो नाम है अखिलेश यादव का. इस सूची में कांग्रेस ने अयोध्या जिले की बीकापुर सीट पर उन्हें अपना उम्मीदवार बनाया है. चौंकिए मत ये उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री नहीं बल्कि कांग्रेस के ही नेता अखिलेश यादव हैं. आपको बता दें कि सपा मुखिया अखिलेश यादव करहल विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं.