Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 29 Mar 2022 4:13 pm IST


विशेषज्ञ डॉक्टरों ने दैनिक जीवन में फिट रहने के दिए टिप्स


गोकुल सोसायटी देहरादून ने स्वास्थ्य, समाज कल्याण और नगर पालिका के सहयोग से स्वास्थ्य शिविर में 390 लोगों का परीक्षण कर उन्हें दवाइयां वितरित की। शिविर में दिव्यांगजनों सहायक उपकरण और प्रमाणपत्र भी बांटे गए। विशेषज्ञ डॉक्टरों ने लोगों को दैनिक जीवन पद्धति और फिट रहने के टिप्स भी दिए।रविवार नगर पालिका परिसर बौराड़ी में आयोजित शिविर का पालिकाध्यक्ष सीमा कृषाली, सीएमओ डा. संजय जैन और समाज कल्याण अधिकारी किशन सिंह चौहान ने शुभारंभ किया। पालिकाध्यक्ष कृषाली ने कहा कि ऐसे शिविरों से गरीब जनता को लाभ मिलता है। गोकुल संस्था की सचिव मधु मैखुरी ने बताया कि शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों ने मरीजों की जांच की। सीएमओ डा. संजय जैन ने बताया कि शिविर में राष्ट्रीय दृष्टिबाधित संस्थान (एनआईवीएच) के विशेषज्ञों ने 10 दिव्यांगजनों की जांच कर उन्हें प्रमाणपत्र भी दिए। समाज कल्याण अधिकारी किशन चौहान ने बताया कि कैंप में 8 दिव्यांगजनों को व्हील चेयर, 9 को बैशाखी, 2 को वॉकिंग स्टिक्स, 45 को वॉकर, 27 को चश्मे भी बांटे गए। इस मौके पर डा. सुमित भट्ट, विपिन रावत, धीरज रावत, आशीष जगूड़ी, भगवती रतूड़ी, नेहा जगूड़ी आदि मौजूद थे।