Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 21 Oct 2022 7:00 pm IST

राजनीति

संजय राउत को नहीं मिली जमानत, जेल में ही मनाएंगे दिवाली


  • शिवसेना सांसद की दो नवंबर तक बढ़ी हिरासत

मुंबई: शिवसेना उद्धव बाला साहब ठाकरे गुट के नेता व सांसद संजय राउत को शुक्रवार को भी जमानत नहीं मिल पाई। अब उनकी दीपावली भी जेल में ही मनेगी। अब राउत की जमानत अर्जी पर दो नवंबर को सुनवाई होगी। तब तक के लिए उनकी न्यायिक हिरासत बढ़ा दी गई है।

इससे पूर्व 18 अक्‍टूबर को सांसद संजय राउत की न्यायिक हिरासत 21 अक्‍टूबर तक बढ़ाई गई थी। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने राउत को मुंबई के पात्रा चॉल घोटाला मामले में जुलाई में अरेस्‍ट किया था। उन्‍होंने पात्रा चॉल पुनर्विकास परियोजना में सक्रिय रूप से रुचि ली थी। इस घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में उन्‍हें गिरफ्तार किया गया था।

पीएमएलए के तहत मांगी थी याचिका

पिछले महीने शिवसेना नेता ने विशेष धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के तहत गठित विशेष कोर्ट से जमानत मांगी थी। याचिका का विरोध करते हुए अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल (ASG) अनिल सिंह ने कहा था कि जांच एजेंसी के पास वर्ष 2011 से रिकॉर्ड मौजूद हैं, जो बताते हैं कि संजय राउत पात्रा चॉल घोटाले में शामिल थे।