Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 17 Nov 2021 8:49 am IST

नेशनल

केंद्रीय मंत्री भागवत कराड ने बचाई यात्री की जान, PM Modi ने की तारीफ


वित्त राज्य मंत्री डॉ. भागवत कराड ने इंडिगो फ्लाइट में एक शख्स को प्राथमिक उपचार दिया, जिसके बाद उनकी जमकर तारीफ हो रही है. पीएम मोदी ने भी उनकी तारीफ में ट्वीट किया है. वित्त राज्य मंत्री डॉ. भागवत कृष्ण राव कराड (Bhagwat Karad) ने इंडिगो (Indigo) फ्लाइट में एक शख्स को प्राथमिक उपचार देकर उसकी जान बचा ली, जिसके बाद उनकी जमकर तारीफ हो रही है. पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने उनकी तारीफ करते हुए ट्वीट किया है. पीएम नरेंद्र मोदी ने लिखा कि हमेशा दिल से डॉक्टर, सहयोगी भागवत कराड ने शानदार काम किया. भागवत कराड ने पीएम मोदी के ट्वीट के जवाब में कहा कि मैं आभारी हूं. तारीफ के लिए बहुत शुक्रिया. मैं सिर्फ पीएम मोदी के नेतृत्व और विजन के तहत काम करने की कोशिश कर रहा हूं. पीएम ने हमसे देश और लोगों के लिए सेवा और समर्पण से काम करने को कहा है. गौरतलब है कि भागवत कराड इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6ई 171 से दिल्ली से मुंबई जा रहे थे. फ्लाइट टेक ऑफ करने के एक घंटे बाद यात्री की तबीयत बिगड़ गई. उसने बेचैनी की शिकायत की. केबिन क्रू ने तुरंत पूछा कि क्या फ्लाइट में कोई डॉक्टर है. इसके बाद भागवत कराड, जो खुद पेशे से सर्जन हैं, वे मदद के लिए आगे आए. केंद्रीय मंत्री ने मरीज को प्राथमिक उपचार मुहैया कराया और फ्लाइट की इमरजेंसी किट में उपलब्ध इंजेक्शन भी यात्री को दिया.