Read in App


• Sat, 15 May 2021 5:57 pm IST


रानीखेत में सिविल मिलिट्री संयुक्त कोविड हॉस्पिटल तैयार


नैनीताल-कोरोना संक्रमण से जूझ रहे मरीजों के लिए सुकून देने वाली खबर है। सिविल क्षेत्र के संक्रमितों को अब उच्च इलाज के लिए बेस चिकित्सालय की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी। महामारी को हराने के लिए छावनी क्षेत्र में सेना व नागरिक चिकित्सालय के संयुक्त कोविड हॉस्पिटल में सोमवार से इलाज शुरू हो जाएगा। 40 बेड वाले अस्पताल में पहले चरण में 10 बेड ऑक्सीजन सुविधा से लैस होंगे। यहां विधायक निधि से जरूरी उपकरण मुहैया करा अन्य सुविधाएं जल्द विकसित की जाएंगी।