Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 31 May 2023 11:07 am IST


सर्विस सेंटर में खड़ी कारों में लगी भीषण आग, फिर....


हल्द्वानी: काठगोदाम थाना क्षेत्र अंतर्गत एक सर्विस सेंटर में खड़ी दो कारों में भीषण आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया. सूचना के बाद मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग पर बमुश्किल काबू पाया. गनीमत रही कि समय रहते अग्निशमन की टीम ने आग पर काबू पा लिया नहीं तो सर्विस सेंटर के साथ-साथ कई अन्य गाड़ियां भी चपेट में आ सकती थी. फिलहाल पुलिस घटना की जांच कर रही है.गौर हो कि काठगोदाम में उस समय खलबली मच गई, जब एक सर्विस सेंटर में दो कारें धू-धू कर जलने लगी. जब तक लोग कुछ समझ पाते, तब तक आग दोनों कारों को अपनी चपेट में ले चुकी थी. जिसके बाद दमकल विभाग को घटना की सूचना दी गई. अग्निशमन अधिकारी गोविंद राम ने बताया कि अग्निशमन को सूचना प्राप्त हुई कि काठगोदाम थाना क्षेत्र के गौलापार रोड स्थित एक सर्विस सेंटर में खड़ी दो कारों में आग लगी हुई है.सूचना मिलते ही तत्काल अग्निशमन कर्मी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने की कोशिश की. इस दौरान कार का पेट्रोल टंकी फट गया, जिससे आग और फैलने लगी. पेट्रोल टंकी फटने से फायर कर्मी भी बाल-बाल बचे. समय रहते अग्निशमन की टीम ने आग पर काबू पा लिया, जिसे कोई जनहानि नहीं हुई. प्रथम दृष्टया पूछताछ में पता चला कि आग लगने का कारण आपसी रंजिश बताया जा रहा है, पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दे दी गई है.