Read in App


• Tue, 16 Jan 2024 10:42 am IST


उत्तराखंड की पावन नदियों का जल पहुंचाया जाएगा अयोध्या, CM ने कलश यात्रा को किया रवाना


हरिद्वारः मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सोमवार को हरिद्वार दौरे पर रहे. जहां उन्होंने हरकी पैड़ी से अयोध्या के लिए संतों की कलश यात्रा को शुरू की. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यात्रा को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया. इससे पहले गंगा पूजन के समय हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा भी की गई. इस दौरान हरी पैड़ी पर प्रभु राम के नाम का कीर्तन भी किया गया. जहां सीएम पुष्कर सिंह धामी भी साधु-संतों के साथ रामराग की धुन में खोते दिखाई दिए.अखाड़ा परिषद अध्यक्ष रवींद्र पूरी के नेतृत्व में यात्रा गंगोत्री, यमनोत्री, गंगा और बागेश्वर की सरयू नदी का जल एकत्र कर अयोध्या ले जाया जाएगा. 15 जनवरी से शुरू अपने अलग-अलग पड़ाव से होते हुए यह यात्रा 19 जनवरी को अयोध्या पहुंचेगी. इस दौरान मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि यह एक ऐतिहासिक पल है. जिसमें पूरा देश राममय हो गया है. उन्होंने कहा कि जिस पल का 500 साल तक इंतजार किया, 22 जनवरी को उस पल का इंतजार खत्म होगा और राम मंदिर जो सपना लाखों-करोड़ों हिंदुओं और साधु संतों ने देखा था, वह पूरा होगा.अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रवींद्र पुरी ने बताया कि इस कलश यात्रा में गंगा, यमुनोत्री, गंगोत्री और बागेश्वर की सरयू नदी का जल लेकर अयोध्या ले जाया जाएगा. एक दिन नगर भ्रमण के बाद यह यात्रा मुरादाबाद, बरेली और लखनऊ के बाद अयोध्या पहुंचेगी. जहां इसी जल से रामलला का स्नान प्राण प्रतिष्ठा से पहले कराया जाएगा. उन्होंने बताया कि इसी जल से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रामलला का स्नान कराएंगे और रामलला की प्राण प्रतिष्ठा करेंगे.