Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 2 Sep 2023 3:55 pm IST


उत्तराखंड के 26 सरकारी डिग्री कॉलेजों की बदलेगी सूरत, 159 करोड़ मंजूर


उच्च शिक्षा में अवस्थापना विकास के लिए सरकार ने 159 करोड़ मंजूर किए हैं। राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के तहत 20 राजकीय महाविद्यालयों का कायाकल्प कर उन्हें शोध आधारित मॉडल कॉलेज के रूप में विकसित किया जाएगा। छह राजकीय महाविद्यालयों में कला व विज्ञान संकाय के लिए नए पीजी ब्लॉक बनाए जाएंगे।उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बताया कि राज्य सरकार उच्च शिक्षा विभाग के अंतर्गत शोध आधारित मॉडल कॉलेज विकसित करने में जुटी है। इसके लिए 20 राजकीय महाविद्यालयों का चयन कर उनमें आधारभूत संरचनाओं के विकास के लिए 129 करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत कर दी है। इसी तरह, छह राजकीय महाविद्यालयों में कला एवं विज्ञान संकाय के पृथक पीजी ब्लॉकों के निर्माण के लिए 30 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं।

संसाधन जुटाकर मॉडल कॉलेज बनाए जाएंगे

स्वीकृत धनराशि से राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रुद्रपुर, काशीपुर, चंपावत, बागेश्वर, पिथौरागढ़, हल्द्वानी, रानीखेत, कोटद्वार, नरेन्द्रनगर, नई टिहरी, उत्तरकाशी, थलीसैंण, गैरसैंण, लक्सर, गोपेश्वर, डाकपत्थर, रायपुर, अगस्त्यमुनि सहित कुमाऊं विश्वविद्यालय का डीएसबी परिसर और सोबन सिंह जीना विवि के अल्मोड़ा परिसर में जरूरी संसाधन जुटाकर मॉडल कॉलेज बनाए जाएंगे।