Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 25 Jan 2022 12:50 pm IST


काया कल्प की राज्य स्तरीय टीम के अस्पताल पहुंचने पर मचा हड़कंप


अल्मोड़ा। कायाकल्प की राज्य स्तरीय टीम के सोमवार को जिला अस्पताल में पहुंचने पर अस्पताल प्रशासन में खलबली मच गई। टीम ने अस्पताल का निरीक्षण किया। अस्पताल में मरीजों को दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। वार्डों के निरीक्षण कर वहां के हालात जानने के साथ ही अस्पताल की विभिन्न व्यवस्थाएं जांची। टीम साफ-सफाई समेत तमाम अधारों पर अंक देगी। मूल्यांकन के बाद अव्वल रहने वाले अस्पताल को 50 लाख रुपये का पुरस्कार मिलेगा। सोमवार को जैसे ही राज्य स्तरीय टीम जिला अस्पताल पहुंची तो अस्पताल प्रशासन में हडकंप मच गया। कर्मचारी सर्तक हो गए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कायाकल्प योजना के तहत काया कल्प की राज्य स्तरीय टीम सोमवार को जिला अस्पताल अल्मोड़ा पहुंची और अस्पताल की विभिन्न व्यवस्थाएं जांची। टीम ने अस्पताल में सफाई समेत तमाम व्यवस्थाएं परखीं। वार्डों से स्वच्छता, मरीजों की समस्या, दिए जाने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया। टीम ने आईसीयू वार्ड, जनरल वार्ड, ड्यूटी रूम, अल्ट्रासाउंड कक्ष, जांच लैब, एक्सरे, ओपीडी, इमरजेंसी वार्ड, शौचालय, लिफ्ट समेत अस्पताल प्रांगण में स्वच्छता के बारे में जानकारी ली। निरीक्षण के आधार पर टीम अस्पताल को गोपनीय अंक देगी। टीम के सदस्यों ने बताया कि साफ-सफाई समेत तमाम अधारों पर अंक दिए जाएंगे। मूल्यांकन के बाद अव्वल रहने वाले अस्पताल को 50 लाख रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा। टीम में रूपेश ममगई, दीपक कांडपाल, कृष्णा आदि थे।