Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 24 Jun 2022 5:11 pm IST


सरकारी अस्पताल में सर्जरी का संकट, एक मात्र सर्जन छुट्टी पर


हरिद्वार: जिला अस्पताल में तैनात एक मात्र सर्जन के अवकाश पर जाने से सर्जरी पर संकट आ गया है। सर्जन करीब दो महीने से अवकाश पर चल रहे हैं। जिस कारण मरीजों की सर्जरी नहीं हो पा रही है। मरीजों को इलाज के लिए निजी अस्पतालों में जाकर कई गुना अधिक रुपये खर्च करने पड़ रहे हैं। जिला अस्पताल प्रबंधन इसके विषय में उच्चाधिकारियां को अवगत करा चुके हैं। लेकिन जिला अस्पताल में मई से सर्जन के न होने से अस्पताल में जहां ऑपरेशन का कार्य बाधित हो रहा है। वहीं दूसरी ओर रोजाना वाले मरीजों को भी इलाज नहीं मिल पा रहा है।जिला अस्पताल में तैनात एकमात्र सर्जन डॉ. उदय शंकर बलूनी मई में अवकाश पर चले गए थे। जिला अस्पताल के अनुसार उन्होंने बच्चे की बीमारी को लेकर अवकाश लिया था। मई के बाद जून भी खत्म होने को है। लेकिन जिला अस्पताल में तैनात सर्जन छुट्टी से वापस नहीं लौटे। जिसका खामियाजा जिला अस्पताल में आने वाले गरीब तबके के मरीजों को उठाना पड़ रहा है। मरीजों को इलाज तो मिल ही नहीं रहा साथ ही गंभीर मरीजों को निजी अस्पताल में जाकर कई गुना अधिक खर्चकर इलाज कराने को मजबूर होना पड़ रहा है।