Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 18 Sep 2023 10:30 pm IST


करोड़ों की धोखाधड़ी के मामले में बिल्डर और महिला साथी गिरफ्तार, ऐसे लगाते थे ग्राहकों को चूना


हरिद्वार में जमीन के नाम पर करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी करने के मामले में आखिरकार ओक्टागन बिल्डर्स के मालिक और उसकी साथी महिला को बहादराबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बिल्डर के खिलाफ 55 से ज्यादा मुकदमे अलग-अलग थानों में दर्ज हैं। जिसमें करीब 42 मुकदमे बहादराबाद थाने में दर्ज हैं। आरोपियों के खिलाफ पूर्व में गैंगस्टर का भी केस दर्ज किया गया था। दोनों की गिरफ्तारी गैंगस्टर एक्ट के तहत ही की गई है। 


पुलिस कार्यालय रोशनाबाद में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोबाल ने पत्रकार वार्ता कर मामले का पर्दाफाश किया। एसएसपी ने बताया कि शानदार लोकेशन पर प्लाट खरीद कर आशियाना तैयार करने की योजना बना रहे लोगों को सुहाने सपने दिखाकर ऑक्टेगनल बिल्डर प्राइवेट लिमिटेड के नाम से कंपनी चलाने वाला गैंगस्टर कुलदीप नंदराजोग लोगों से ठगी करता था। 
कंपनी की आड़ में जमीन बेचने के नाम पर अब तक करीब 60 करोड़ की धोखाधड़ी आरोपी ने की है। उसके गैंग में कुलदीप के अलावा सतपाल नंदराजोग, अंजलि त्यागी, संजीव गुप्ता, सौरभ गांधी सक्रिय सदस्य हैं।

आरोपी कुलदीप नंदराजोक, उसकी सहयोगी अंजलि त्यागी को ऑक्टेगनल बिल्डर कार्यालय शांतरशाह बहादराबाद से पुलिस की टीम ने रविवार की रात गिरफ्तार कर लिया। गैंग के सदस्यों के बैंक खाते और दस्तावेजों की विस्तृत जांच कर ठगी गई रकम की जानकारी जुटाई जा रही है।