Read in App


• Sat, 30 Nov 2024 10:42 am IST


खनन कारोबार से जुड़े लोगों के सामने रोजी-रोटी का संकट, अब तक शुरु नहीं हुआ निकासी कार्य


हल्द्वानी: प्रदेश सरकार को खनन से खजाना भरने वाली कुमाऊं मंडल की गौला और नंधौर नदी से अभी तक खनन निकासी कार्य शुरू नहीं हुआ है. खनन निकासी शुरू नहीं होने से जहां प्रदेश सरकार को रोजाना राजस्व का भारी नुकसान हो रहा है तो वहीं खनन कारोबार से जुड़े हजारों लोगों के सामने रोजी-रोटी का भी संकट खड़ा हो रहा है. गौला और नंधौर में एक अक्टूबर से खनन शुरू हो जाना था, लेकिन दो महीने बाद भी खनन निकासी कार्य शुरू नहीं हुआ है.हल्द्वानी: प्रदेश सरकार को खनन से खजाना भरने वाली कुमाऊं मंडल की गौला और नंधौर नदी से अभी तक खनन निकासी कार्य शुरू नहीं हुआ है. खनन निकासी शुरू नहीं होने से जहां प्रदेश सरकार को रोजाना राजस्व का भारी नुकसान हो रहा है तो वहीं खनन कारोबार से जुड़े हजारों लोगों के सामने रोजी-रोटी का भी संकट खड़ा हो रहा है. गौला और नंधौर में एक अक्टूबर से खनन शुरू हो जाना था, लेकिन दो महीने बाद भी खनन निकासी कार्य शुरू नहीं हुआ है.गौरतलब है कि गौला नदी से खनन कार्य में करीब 8 हजार से अधिक वाहन पंजीकृत हैं, जो खनन कार्य करते हैं. इसके अलावा बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्यों के भारी संख्या में मजदूर यहां आकर खनन कार्य कर अपनी आजीविका चलाते हैं. जबकि प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से हजारों लोगों को रोजगार मिलता है. ऐसे में खनन में हो रही देरी के चलते लोगों में मायूसी है. जबकि सरकार को भी रोजाना भारी राजस्व का नुकसान हो रहा है.