Read in App


• Sat, 1 May 2021 11:38 am IST


आज रूस से भारत पहुंचेगी स्‍पुतनिक-वी टीके की पहली खेप


देश में कोरोना की दूसरी लहर कहर बरपा रही है। वहीं सरकार ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई में मजबूत हथियार टीकाकरण अभियान को और तेज करने का फैसला किया है। टीकाकरण के तीसरे चरण में 18 साल से 45 साल की उम्र के लोगों को कोविड वैक्‍सीन लगाने का फैसला किया गया है।

हालांकि कई राज्‍य सरकारों की ओर से कोविड वैक्‍सीन की किल्‍लत की शिकायतें की जा रही हैं। इस बीच रूसी वैक्‍सीन स्‍पुतनिक की आपूर्ति से राहत की उम्‍मीद नजर आ रही है। समाचार एजेंसी एएनआइ की रिपोर्ट के मुताबिक रूस से इस वैक्‍सीन की पहली खेप शनिवार को पहुंचेगी।