Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 8 Sep 2023 5:57 pm IST


हापुड़ की घटना के खिलाफ सड़कों पर उतरे उत्तराखंड के वकील


लक्सर: उत्तरप्रदेश के हापुड़ में पुलिस द्वारा अधिवक्ताओं पर हुए लाठीचार्ज और उत्तराखंड के काशीपुर समेत देहरादून में अधिवक्ताओं से बदसलूकी की घटनाओं के विरोध में प्रदेश भर के अधिवक्ता हड़ताल पर हैं. इसी कड़ी में लक्सर सिविल बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने भी आज उत्तराखंड बार काउंसिल के आह्वान पर तहसील मुख्यालय गेट पर प्रदर्शन किया है. जिससे तहसील मुख्यालय में पूरी तरह कामकाज ठप रहा.अधिवक्ताओं ने कहा कि घटना के कई दिन बीत जाने के बाद भी आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. सरकार भी इन घटनाओं पर चुप्पी साधे नजर आ रही है. इससे साफ झलकता है कि पुलिस के खिलाफ सरकार कोई कार्रवाई नहीं करना चाहती है. उन्होंने कहा कि अधिवक्ता पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए मुख्य कड़ी होते हैं, इसलिए अधिवक्ताओं पर हमला करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाना चाहिए.