Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 10 Jul 2023 5:24 pm IST

खेल

IND vs WI : जीत का सूखा खत्म करने की फिराक में वेस्टइंडीज, भारतीय टीम देगी मौका ?


भारतीय टीम इन दिनों वेस्टइंडीज दौरे पर है। भारत और वेस्टइंडीज के बीच बुधवार (12) से दो मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू हो रही है। पहले मैच डोमिनिका के विंसडर पार्क स्टेडियम में होगा। भारतीय टीम दौरे की विजयी शुरुआत करने की फिराक में होगी जबकि वेस्टइंडीज लंबे समय से चले आ रहे हार के सिलसिले को तोड़ना चाहेगी। दोनों टीम की टेस्ट में आखिरी भिड़ंत 2019 में हुई थी। भारत ने तब वेस्टइंडीज को उसी के घर में 2-0 से रौंदा था। बता दें कि भारत ने पिछले 21 साल से वेस्टइंडीज के खिलाफ कोई टेस्ट मैच नहीं गंवाया है। पिछले दो दशक में भारत का वेस्टइंडीज के विरुद्ध जबर्दस्त दबदबा देखने को मिला है। वेस्टइंडीज टीम ने भारत से आखिरी बार टेस्ट 2002 में जीता था। वेस्टइंडीज ने तब 155 रन से विजयी परचम फहराया। वेस्टइंडीज ने उस साल पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 2-1 से अपने नाम की थी। दो मैच ड्रॉ रहे। यह सीरीज वेस्टइंडीज में खेली गई थी। भारतीय टीम उसके बाद से वेस्टइंडीज के खिलाफ ना तो कोई टेस्ट मैच और ना ही टेस्ट सीरीज से हारी। भारत ने पिछले 21 सालों में वेस्टइंडीज से लगातार 8 टेस्ट सीरीज जीती हैं।