Read in App


• Wed, 23 Jun 2021 6:19 pm IST


बैकलॉग के पदों को भरने की मांग उठाई


पौड़ी-भाजपा अनुमोर्चा ने बैकलॉग के पदों को जल्द भरने की मांग की है। साथ ही आउटसोर्स पर कार्य कर रहे कर्मियों को भी न्यूनतम वेतन दिए जाने की मांग उठाई है। मोर्चा ने सीएम को ज्ञापन भेजकर जल्द ही समस्याएं हल करने की मांग की है। सीएम को भेजे ज्ञापन में मोर्चा के मंडल अध्यक्ष ऋषभ टम्टा ने कहा है कि पिछले लंबे समय से बैकलॉग के पदों पर नियुक्तियां नहीं हो पा रही हैं। जिसके चलते हजारों की संख्या में ये पद रिक्त चल रहे हैं। जिससे बेरोजगार युवाओं को रोजगार के लिए भटकना पड़ रहा है। उन्होंने जल्द ही बैकलॉग के पदों को भरने व आउटसोर्स के माध्यम से विभागों में कार्य कर रहे कर्मचारियों को न्यूनतम वेतन देने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में गौरव कुमार, भक्ति शाह आदि शामिल थे।