चारधाम यात्रा के लिए जरूरी है ये तीन चीजें, इनके बिना नो एंट्री
उत्तराखंड सरकार ने 1 जुलाई से 3 जिलों और 11 जुलाई से राज्य के सभी लोगों के लिए चारधाम यात्रा शुरू करने का फैसला किया है। यात्रा के लिए सबसे पहले रजिस्ट्रेशन उसके बाद देवस्थानम बोर्ड से ई-पास जारी किया जाएगा। वहीँ, कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट लाना भी अनिवार्य होगा। इसके बाद दर्शन की अनुमति मिलेगी। सरकार ने सभी विभागों को चारधाम यात्रियों की सुविधा के लिए व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं।